Lalu Yadav Kidney Transplant: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) का आज यानी सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन के लिए लालू काफी पहले ही सिंगापुर पहुंच चुके थे। उन्हें सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य किडनी डोनेट कर रही हैं। प्री-सर्जरी टेस्ट के लिए दोनों अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद ने कहा कि अभी-अभी पापा को सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर पहुँचा कर आई हूं। थोड़ी देर में ऑपरेशन शुरू होगा। आप सभी से प्रार्थना और दुआओं की अपेक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: