बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनटीपीसी सिंगरौली,वनिता समाज द्वारा संचालित टाईनी टोट्स स्कूल वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं सभी अविभावकगण ने बच्चों का हौसला बढ़ाया| कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के अभिनंदन एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया| 
अपने स्वागत सम्बोधन में अध्यक्षा वनिता समाज श्रीमती जयिता गोस्वामी ने कहा कि टाईनी टोट्स स्कूल इस क्षेत्र का काफी प्रसिद्ध एवं पुराना विद्यालय है जो नन्हें-मुन्ने बच्चों को प्रारम्भिक एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान करता है| इस विद्यालय द्वारा अभी तक कुल 10000 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा प्रदान की गई है एवं वर्तमान में 280 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं| श्रीमती जयिता गोस्वामी ने सभी अविभावकगण के प्रति आभार प्रकट किया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की|   
तदुपरान्त स्वागत नृत्य, सूर्य नमस्कार, संडे नृत्य ने सभी का मन मोह लिया| इस अवसर पर विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया गया| पुन: बच्चों द्वारा जुबी-जुबी डांस,बार्बी डांस,पर्यावरण संबंधी नृत्य नाटिका, राजस्थानी नृत्य,फैशन शो की रंगारंग प्रस्तुति की गई| 
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी,कार्यकारी निदेशक ने बच्चों के प्रस्तुति कौशल को सराहा एवं एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान करने का वचन दिया| श्री गोस्वामी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की| 
टाईनी टोट्स विद्यालय द्वारा सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट किया गया| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: