महिलाएं न घबराए 112 मिलाए*

श्री अशोक कुमार सिंह एडीजी-112 के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह के सहयोग से थाना चोपन व डाला में श्रीमती मोहिनी पाठक अपर पुलिस अधीक्षक यूपी-112 द्वारा कब मिलाएं 112, यूपी 112 की कार्य प्रणाली, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए उठाये गए पुलिस के कदम एवं 112 से एकीकृत सेवायें वीमेन पॉवर लाइन (1090), महिला हेल्प लाइन (181), अग्नि सेवा, जीआरपी, आपदा प्रबंधन(SDRF) के बारे में प्रचार प्रसार वाहन द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई ।
इसके बाद ओबरा व कोन, जुगैल में यूपी-112 द्वारा प्रचार प्रसार करके आपात स्थिति में 112 मिलाने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया साथ ही रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक अकेली महिलाओं हेतु विशेष नाईट इस्कॉर्ट योजना के बारे में नागरिको को जागरूक किया और बताया कि रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक महिला जिन्हें कोई साधन न मिल रहा हो वह इस सुविधा का लाभ ले सकती है यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क है और महिला पीआरवी सुरक्षित उनको गंतव्य तक पहुचानें का कार्य करती है।

श्री सत्य प्रकाश यादव प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 के नेत्रत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर एलईडी वैन से लघु फिल्मे दिखाकर उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न सेवाएं जैसे ऑनलाइन एफ.आई.आर के लिए UP-COP APP तथा वरिष्ठ नागरिको हेतु ‘सवेरा योजना’ की जानकारी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: