दुकान निर्माण/संचालन योजना हेतु उद्यमी दिव्यांगो को प्रोत्साहित करने के उद्ेश से 10 हजार रूपये धन राशि करायी जायेगी उपलब्ध-जिलाधिकारी
दिव्यांग शादी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत ऐसे दम्पति जिसमें पति-पत्नी दोनो के दिव्यांग होने पर रूपये 35 हजार धन राशि प्रोत्साहन स्वरूप करायी जायेगी उपलब्ध-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, हीयरिंग मशीन, छड़ी आदि उपकरणों का वितरण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित दिव्यांगजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के जीवन में खुशहाली लाने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है जिसमें दिव्यांग शादी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत शादी विवाह विगत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में सम्पन्न हुआ हो तो ऐसे दम्पति में से पति दिव्यांग होेने पर रूपये 15 हजार, पत्नी के दिव्यांग होने पर रूपये 20 हजार एवं पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हो तो रूपये 35 हजार धन राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है, दुकान निर्माण/संचालन योजना हेतु उद्यमी दिव्यांगो को प्रोत्साहित करने के उद्ेश से 10 हजार रूपये तक की धन राशि दी जाती है जिसमें रूपया 2500 सौ अनुदान एवं 7500 सौ ऋण के रूप में होता है जिस पर 4 प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज के दर निर्धारित है। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को उनके आवश्यकता के अनुसार 10 हजार रूपये सीमा तक कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जा रहें, दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन के अन्तर्गत नेत्रहीन, मुकबधिर तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग निराश्रित व्यक्तियों को उनके भरण पोषण हेतु अनुदान के रूप में रूपया एक हजार प्रति महीने की दर से दिया जा रहा है, इन सब योजनाओं के सम्बन्ध में विशेष जानकारी हेतु जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण कार्यालय विकास भवन में सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर श्री राजेश कुमार खैरवार प्रभारी जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, श्री राम अधार आशुलिपिक जिलाधिकारी, श्री ए0सके0 गागूंली, श्री मो0 तलहा, श्री विनय कुमार, श्री राजकुमार सहित उपस्थित रहें।