सोनभद्र। नगवां ब्लाक के आमडीह प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील की थाली तालाब में धोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बतादें कि इस वायरल वीडियो में दर्जनों बच्चे थाली गहरे तालाब में जाकर धुलते हुये दिखाई दे रहे हैं। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने इस मामले का संज्ञान लेकर आमडीह प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में रसोइया समेत चार अध्यापको को बीएसए ने नोटिस जारी किया है।